गृहस्वामी बीमा पॉलिसी
ओरिएण्टल की गृहस्वामी बीमा पॉलिसी
1. मुझे गृहस्वामी बीमा पॉलिसी की आवश्यकता क्यों है? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
घर का वातावरण हमें स्नेह एवं सुरक्षा प्रदान करता है। सम्पूर्ण सुरक्षा एवं दुर्घटना के कारण होने वाली क्षतियों से बचाव को सुनिश्चित करने के लिए गृहस्वामी बीमा पॉलिसी भवन एवं इसमें रखे सामान दोनों को कवर प्रदान करती है। अब आप ऑनलाईन पॉलिसियाँ खरीद सकते हैं। तथा नवीकृत करा सकते हैं। नयी गृहस्वामी बीमा पॉलिसी खरीदें तथा विद्यमान ओरिएण्टल इंश्योरेंस गृहस्वामी बीमा पॉलिसी का नवीकरण कराए या स्वयं के हमारे पोर्टल पर रजिस्टर करवा कर तथा अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाईन भुगतान करके अन्य किसी साधारण बीमा कंपनी से खरीदी गई पॉलिसियों को भी नवीकृत कराएं। ऑनलाईन उपलब्ध विविध अन्य उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी के लिए, आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
2.गृहस्वामी बीमा पॉलिसी किसे बीमित करती है? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गृहस्वामी बीमा पॉलिसी आपके (आवासीय भवन) घर और उसमें रखे सामान को विविध जोखिमों से सुरक्षा प्रदान करते हुए व्यापक बीमा प्रदान करती है। बहुत सी आकस्मिकताओं को बीमा प्रदान करने वाली इस संयुक्त पॉलिसी के दस खण्ड हैं। कम से कम तीन खण्ड लेने अनिवार्य हैं जिसमें से अग्नि एवं संबद्ध आपदाओं से सामान को बीमा प्रदान करने वाला खण्ड 1 बी अनिवार्य है, खण्डवार कवर निम्न प्रकार से है: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नोट: बीमा राशि के 0.50% आधिक्य के साथ 0.10% का अतिरिक्त प्रीमियम देकर आतंकवाद के जोखिम को भी कवर किया जा सकता है। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आधिक्य: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
3.गृह बीमा पॉलिसी की सामान्य विशेषताएं: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
4. मैं बीमा राशि का चयन कैसे करूं? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भवन के लिए बीमा राशि में संपत्ति के पुन: निर्माण की कुल लागत, वास्तुविद की फीस तथा भवन को साफ करने का खर्च तथा किसी भी नए भवन के विनियम और कानून हेतु स्वीकृति प्राप्त करने का खर्च शामिल होगा। सामान के लिए, प्रतिस्थापन मूल्य ही बीमा राशि होगी लेकिन खण्ड-III (सर्वजोखिम) में बाज़ार मूल्य बीमा राशि होगी लेकिन आभूषणों के लिए, बाज़ार मूल्य में से 10% (बनवाई) या क्रय लागत को कम किया जाएगा। शेष खण्डों के लिए बीमा राशि का चयन प्रस्तावक द्वारा किया जाएगा। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
5. सामान्य अपवर्जन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यह पॉलिसी घर और उसके सामान को हुई निम्न से क्षति या हानि को बीमित नहीं करती; 1. युद्ध और संबद्ध आपदाओं द्वारा घटित 2. न्यूकलीय विकिरणों द्वारा तथा संबद्ध हानियाँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|