वाहन बीमा पॉलिसी

आप आटोमोबाईल को खरीदने के लिए काफी श्रम करते हैं ताकि आप यात्राओं का आनन्‍द उठा सकें तथा व्‍यवसायिक जरूरतों को पूरा कर सकें। अनिश्चितता किसी भी समय पर घटित हो सकती है जिससे काफी नुकसान हो सकता हैफ वाहन को क्षति की स्थिति में उसकी मरम्‍मत करवाने तथा चोरी होने पर उसे प्रतिस्‍थापित कने की लागत काफी भारी हो सकती है। अत: उपयुक्‍त विस्‍तारित पालिस कवर खरीदना बहुत ही आवश्‍यक है।

हम ओरिएण्‍टल इंश्‍योरेंस आवश्‍यकताओं को समझते हैं तथा विस्‍तारित मोटर बीमा उत्‍पाद प्रदान करते हैं जो कि आपके वाहन के लिए अतिरिक्‍त सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके अलावा तृतीय पक्ष की देयता, मृत्‍यु या सम्‍पत्ति क्षति के लिए कवर प्रदान करते हैं।

अब आप पालिसियों को ऑनलाईन खरीद व नवीनीकृत करवा सकते हैं। आप हमारे पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड करवाकर नई मोटर वाहन बीमा पॉलिसी खरीद, विद्यमान ओरिएण्‍टल मोटर बीमा पॉलिसी को नवीनीकृत या किसी भी अन्‍य साधारण बीमा कंपनी से पालिसियों को नवीनीकृत करवा सकते हैं तथा अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाईन भुगतान कर सकते हैं। हमारी विभिन्‍न ऑलाईन सुविधाओं को देखने के लिए, आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

मोटर बीमा के प्रकार:

निजी कार के लिए मोटर पैकेज बीमा पॉलिसी:

कार बीमा पॉलिसी के अंतर्गत क्यात संरक्षित है:
 
निजी कार पैकेज पॉलिसी संरक्षित करती है

1. वाहन को पहुंची दुर्घटनात्मरक हानि या क्षति

2. तृतीय पक्षों की देयता, स्वामी चालक को व्य क्तिगत दुर्घटनात्मतक कवर

3. अतिरिक्त् प्रीमियम पर विभिन्नक एड-ऑन-कवर

know-more

दुपहिया मोटर पैकेज बीमा पॉलिसी

क्याज दुपहिया बीमा पॉलिसी के अंतर्गत निम्नूलिखित संरक्षित हैं
 
पैकेज पॉलिसी संरक्षित करती है:

1. वाहन को पहुंची दुर्घटनात्मॉक हानि या क्षति।

2. तृतीय पक्षों की देयता, स्वाममी ड्राइवर के लिए व्यसक्तिगत दुर्घटना।

3. अतिरिक्त् प्रीमियम पर विभिन्नक एड-ऑन- कवर।

know-more